भभुआ
सदर.
भभुआ थाने की पुलिस ने चार दिन पहले बिजली कॉलोनी के समीप बाइक से जा रही एक युवती से छेड़खानी के बाद विरोध करने पर मारपीट के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान अष्टभुजी चौक निवासी मनोज कुमार सिंह के 19 वर्षीय बेटे अमन पटेल के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने चार दिन पहले विद्युत विभाग कार्यालय के समीप बाइक से भाई के साथ जा रही एक युवती से छेड़खानी की थी. युवती और उसके भाई ने जब विरोध किया, तो बदमाश ने उनके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद भाग निकला था. इस मामले में पीड़ित ने भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में आरोपित बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है