भभुआ
सदर.
सोमवार सुबह 11 बजे के करीब भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास अनियंत्रित बोलेरो के धक्के से गुप्ताधाम जा रहे बाइक सवार तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल तीनों युवक चांद थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी किशन राम के बेटे पिंटू राम, सोगर गांव निवासी गिरजा राम के बेटे अरविंद कुमार और राम लखन राम के बेटे सुनील कुमार है. घायलों ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर सोमवार की सुबह चेनारी थाना क्षेत्र के गुप्ताधाम में जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे. वह लोग जैसे ही जैतपुर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने धक्का मार दिया. बोलेरो के धक्के से तीनों बाइक सवार युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने भर्ती कर तीनों युवकों का इलाज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है