बालक टीम ने भी अपने पहले मैच में लखीसराय को 2-0 से दी पटखनी
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राज स्तर पर आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक, अंडर-17 बालक-बालिका प्रतियोगिता में कैमूर की बालिका टीम ने पटना की टीम को 4-0 से हरा दिया. वहीं बालक वर्ग में कैमूर ने लखीसराय को 2-0 से हराया. जिला स्पोर्ट्स मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी प्रसाद सिंह ने बताया कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अलग, अलग जिले में हो रहा है. सोमवार को बेगूसराय जिले के यमुना भगत स्टेडियम में हुए अंडर 15 बालिका सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल का पहला मैच कैमूर बनाम पटना के बीच खेला गया, जिसमें कैमूर बालिका टीम की खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सुनैना कुमारी ने तीन गोल व नीतू कुमारी ने एक गोल करते हुए कुल चार गोल से पटना को 4-0 से पराजित किया. वहीं राजगीर में हो रहे अंडर-15 बालक वर्ग का पहला मैच कैमूर बनाम लखीसराय के बीच खेला गया, जिसमें कैमूर टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कन्हैया कुमार ने एक व प्रिंस कुमार ने एक गोल करते हुए कुल 2-0 से लखीसराय को पराजित किया. कैमूर की दोनों टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपाधीक्षक ओमप्रकाश कुमार सहित शारीरिक शिक्षकों शौकत अली गद्दी, दिलीप कुमार पटेल, रिंकू अंसारी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए टीम प्रबंधक, कोच व खिलाड़ियों को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है