कर्मनाशा. सीमावर्ती जिला चंदौली के मुगलसराय स्थित एक सभागार में जनपद के वरिष्ठ कवि सह बीपीएस पब्लिक स्कूल नौबतपुर के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सिंह समीर भृगुवंशी के काव्य संग्रह मैं चंदौली हूं का लोकार्पण गुरुवार को केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रोफेसर वांड़चुंंग दोर्जे नेगी ने किया. इस अवसर पर वाराणसी और चंदौली के वरिष्ठ साहित्यकारों में शिवकुमार पराग, धर्मेंद्र गुप्ता साहिल, सुरेंद्र बाजपेयी, रमाकांत नीलकंठ, दिनेशचंद्र, डॉ अनिल यादव, रामजी प्रसाद भैरव, रोशन मुगलसरायी, अरुण आर्य सहित जिले के कई साहित्यकारों थे. चेतना साहित्यिक मंच के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ. चेतना मंच परिवार के संस्थापक डॉ विनय कुमार वर्मा ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है