भभुआ सदर. वार्ड पार्षदों के बहिष्कार और भारी विरोध के चलते सोमवार को नगर पर्षद भभुआ की होनेवाली सामान्य बैठक रद्द हो गयी. बैठक का बहिष्कार कर रहे अधिकतर पार्षदों का आरोप था कि उनलोगों द्वारा चार जून को नगर पर्षद की सामान्य बैठक बुलाने और बैठक में प्रमुख रूप से सशक्त स्थायी समिति में लिये गये निर्णयों को नप की सामान्य बैठक में लाने और क्रय समिति बनाने के एजेंडे को शामिल करने का पत्र मुख्य पार्षद को दिया गया था, लेकिन मुख्य पार्षद द्वारा दो जून को ही बैठक बुला ली गयी और उनके दोनों प्रमुख मांगों को भी सामान्य बैठक के एजेंडे से हटा दिया गया. उनके प्रमुख मांगों पर विचार नहीं करने, मनमानी और अनियमितताओं के विरोधस्वरूप उनलोगों ने सोमवार को होनेवाली बैठक का बहिष्कार किया है. इधर, सोमवार को बैठक में अधिकतर पार्षदों के शामिल नहीं होने पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने मुख्य पार्षद विकास तिवारी की सहमति पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 50 के तहत पार्षदों की संख्या कम रहने पर बैठक को स्थगित कर दिया. अब नप की सामान्य बैठक की तारीख एक जुलाई रखी गयी है. = पार्षदों ने कहा- नगर पर्षद में मची है जबर्दस्त लूट सोमवार को नगर पर्षद की सामान्य बैठक का बहिष्कार कर रहे पार्षदों पिंटू गोंड़, परमानंद केशरी, प्रमोद पाठक, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार, मनिंद्र गोंड़ आदि का कहना था कि नगर पर्षद में आपसी मिलीभगत से मनमानी और अनियमितता चरम पर है. नगर पर्षद में सारे कार्य नियम के विरुद्ध कराये जा रहे है, अब चाहे वह आउटसोर्सिंग से बहाली हो, साफ सफाई हो या विभागीय कार्य हो. हर कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. अगर पार्षद इसको लेकर विरोध जताते हैं, तो उनके आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है. पार्षदों का कहना था कि बरसात सिर पर है लेकिन जलजमाव से छुटकारा दिलाने, कचरे की साफ सफाई सहित अन्य गंभीर मुद्दों पर चर्चा होनी जरूरी थी, लेकिन इन शहरी मुद्दों से मुख्य पार्षद भाग रहे हैं. पार्षद प्रमोद पाठक का कहना था कि बारिश नहीं होने के बावजूद उनके वार्ड में पिछले 15 दिनों से भयंकर जलजमाव लगा हुआ है, आज भी कुछ घरों में पानी लगा हुआ है, लेकिन आज तक ना तो उनकी शिकायत ही सुनी गयी और ना ही वार्ड के हालत को देखने मुख्य पार्षद ही उनके वार्ड में आये. पार्षद परमानंद केशरी ने बताया कि नगर पर्षद में मिलीभगत से डीजल खरीदने, पंप बनाने, नप के वाहनों के मरम्मत के नाम पर जबर्दस्त लूट मची है. इसको लेकर उनलोगों ने एक क्रय समिति बनाने का एजेंडा दिया था, लेकिन उनके एजेंडे को ही हटा दिया गया. उनलोगों की मांग है कि उनके प्रमुख एजेंडों पर विचार करने और बारिश से पहले एकता चौक सहित कुछ वार्डों में हो रहे जलजमाव का निदान किया जाये. = बैठक को लेकर सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम इधर, सोमवार को नगर पर्षद की होनेवाली सामान्य बैठक के दौरान नप कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त रही. बैठक के हंगामेदार रहने और आपस में पार्षदों के भिड़ने की आशंका को देखते हुए नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने पूर्व में ही इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी थी. सूचना पर सोमवार को नगर थाने के एएसआइ प्रभाष कुमार सहित पुलिस के जवान विधि व्यवस्था को लेकर नप कार्यालय में तैनात रहे. बोले नगर पर्षद इओ नगर पर्षद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के धारा 50 के अनुसार नप की सामान्य बैठक में कुल पार्षदों के संख्या में से 2/5 भाग उपस्थित रहना जरूरी है. भभुआ नगर पर्षद में कुल 25 वार्ड पार्षद है, जिनमें से न्यूनतम 10 पार्षदों को बैठक में उपस्थित रहना जरूरी था, लेकिन मुख्य पार्षद के अलावा वार्ड 25 के पार्षद महेश खरवार ही उपस्थित थे. नियमत: कोरम पूरा नहीं होने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है