भभुआ सदर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय परिसर में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया़ कार्यक्रम की शुरुआत जिला सदस्यता प्रमुख अभय शुभम ने की. उन्होंने बताया कि पूरे दक्षिण बिहार में 21 जुलाई से 16 अगस्त तक सभी कॉलेज परिसरों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत कैमूर जिले में पांच हजार छात्र-छात्राओं को एबीवीपी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, छात्र हितों की रक्षा व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना है. इस अवसर पर नगर सह मंत्री विवेक कुमार पांडेय, नगर मंत्री युवराज कुमार, कॉलेज प्रमुख अंशुमान द्विवेदी, नगर सह प्रमुख मोहम्मद साबिर, आनंद कुमार, छात्रा प्रमुख आकांक्षा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्ता व विद्यार्थी शामिल रहे. कार्यक्रम में वक्ताओं ने एबीवीपी के इतिहास, कार्यशैली व राष्ट्रीय छात्र आंदोलन में उसके योगदान को रेखांकित किया. सदस्यता अभियान के पहले दिन ही कई छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण की और संगठन के प्रति उत्साह दिखाया. अंत में नगर इकाई की ओर से आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गयी़ युवाओं से अपील की गयी कि वे एबीवीपी से जुड़ कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है