भभुआ सदर.
सोमवार को विशुनपुरा गांव के पास तेज रफ्तार दूध गाड़ी के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल हुए बाइक सवार सोनहन थानाक्षेत्र के सथरी गांव निवासी अशोक पांडेय का बेटा राज पांडेय और अजित तिवारी का बेटा राजन तिवारी बताया जाता है. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे दोनों युवक बाइक से दुर्गावती जा रहे थे. इसी दौरान विशुनपुरा गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार में आ रहे दूध गाड़ी पिकअप ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. धक्के से दोनों युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल राज पांडेय को बेहतर इलाज के लिे हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि राजन तिवारी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है