चांद़
प्रखंड में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. एक सप्ताह के अंदर चांद के कृष्णा शर्मा की चोरी गयी बाइक का पता ही नहीं चला, तब तक एक और बाइक चोरी की घटना सामने आ गयी. शिवरामपुर गांव से रियाज अंसारी के दरवाजे से चोरों ने बाइक चोरी कर ली. मामला यह है कि शिवरामपुर गांव के रियाज अंसारी की बाइक चोरी हो गयी़ इस संबंध में रियाज अंसारी ने चांद थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि रात में बाइक दरवाजे के बाहर खड़ी थी और लॉक किया था. जब सुबह में जगे, तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला. चांद थाना अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है