प्रतिनिधि, कर्मनाशा
दुर्गावती थाना क्षेत्र के मन्नीपुर गांव में रविवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अशोक शर्मा, पिता बचाऊ शर्मा, ग्राम मन्नीपुर थाना दुर्गावती निवासी के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार अशोक शर्मा अपने घर के बगल में ही पेड़ से अमरूद तोड़ने गए थे. इसी दौरान अशोक शर्मा पेड़ से सटे बिजली के तार की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना से अफरा- तफरी मच गयी .मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी .मृतक के शव को ऑटो में लेकर परिजन थाने पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ अस्पताल भेजा दिया. इधर, इस घटना से मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर बसपा नेता सतीश यादव पिंटू, बिहार लोहार महासंघ के जिला महासचिव रामाशीष शर्मा व मीडिया प्रभारी कमलेश शर्मा आदि शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है