भभुआ कार्यालय. 10 दिन पहले भभुआ-मोहनिया रोड पर सिपाही के साथ मारपीट कर लूटी गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया. पुलिस ने उक्त बाइक पटेल चौक के पास से दो युवकों के साथ बरामद की है. 10 दिन पहले शेषनाथ चौबे नमक सिपाही, जब मोहनिया से भभुआ बाइक से आ रहा था. इस समय जेल के पास सात की संख्या में तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने सिपाही के साथ मारपीट कर बाइक व 850 रुपये लूट लिया था. इसके बाद लूट के क्रम में जब सिपाही के पॉकेट से उसका आइकार्ड मिला और अपराधियों को यह पता चला कि उक्त व्यक्ति सिपाही है, तो उसे मारने के नियत से सुअरा नदी के किनारे ले गये. लेकिन, सिपाही उनके साथ भिड़ गया और किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया था. इसकी सूचना आकर स्थानीय भभुआ थाने को दी थी. पुलिस ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह घंटे के अंदर मामले का उद्वेदन कर लिया गया था. सबसे पहले ईटाढी गांव की राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया था. राकेश जयसवाल की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से की थी. राकेश जायसवाल ने पूरे घटना का उद्वेदन करते हुए बताया था कि इसमें सात लोग शामिल है. इसके एक दिन बाद दूसरे आरोपित सरदार पटेल को मोकरी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया था. तीन दिन पहले तीसरे आरोपित संदीप खरवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन, बाइक की बरामदगी नहीं हो सकी थी. पुलिस सिपाही की बाइक बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि सिपाही से लूटी गयी बाइक के साथ दो युवक घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर लूटी गयी बाइक के साथ दो युवकों की गिरफ्तार कर लिया. अभी भी इस मामले में चार अपराधी फरार चल रहे हैं = क्या कहते हैं थानेदार थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि सिपाही से लूटी गयी बाइक को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ दो युवकों को भी पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इसे चोरी के अन्य बाइक बरामद होने की भी संभावना है. पुलिस अन्य बाइक को की बारामदगी के लिए पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है