22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज होगी सभी बीएलओ की बैठक, 30 अगस्त तक चलेगा विशेष कैंप

205 मतदान केंद्रों पर एक से 30 अगस्त तक लगेगा कैंप, प्रखंड में 10461 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से किया गया विलोपित

मोहनिया सदर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में गुरुवार को प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बीडीओ बैठक करेंगे़ बैठक में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम विलोपित करने, नाम, पता व जन्मतिथि में सुधार सहित सभी विषयों पर चर्चा की जायेगी़ प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि पहली से 30 अगस्त तक विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. यह कैंप सभी मतदान केंद्रों पर लगाया जायेगा़ प्रखंड मुख्यालय में भी यह कैंप एक माह तक संचालित रहेगा़ सभी बीएलओ घर-घर जाकर 18 वर्ष पूरी कर चुके युवक-युवती के नाम जोड़ने, मृत वोटरों का नाम विलोपित करने, वैसे मतदाता जिनका नाम, उम्र व पता में त्रुटि है, वैसे लोगों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने की प्रक्रिया की जायेगी. जो मतदाता नाम जोड़ने या नाम सुधार करने या अपना नाम एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में स्थानांतरित कराना चाहते हैं, उनको सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित कैंप में नि:शुल्क फॉर्म दिया जायेगा. साथ ही प्रखंड मुख्यालय में संचालित कैंप पर डाटा ऑपरेटर भी उपस्थित रहेंगे, जो नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन भी लोगों का करेंगे़ इसके लिए किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा वर्तमान समय में 205 मतदान केंद्र है.

10461 मतदाताओं का विलोपित किया गया नाम

प्रखंड अंतर्गत 10461 वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, वैसी बेटियां जिनकी शादी से पूर्व 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद मायके वाले विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद शादी होकर वह अपने ससुराल चली गयीं, उनका नाम मतदाता सूची से काटा गया है. साथ ही वैसे मतदाताओं का भी नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया है़ जिनका नाम दो विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज था, इसके पूर्व प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 166673 थी़ जबकि वर्तमान समय में यह घटकर 156212 हो गयीं है़ इस तरह देखा जाये, तो 10461 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel