भभुआ सदर.
राजगीर में आयोजित सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-15 में कैमूर बालक फुटबॉल टीम पेनाल्टी शूट आउट में गया को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी. बुधवार को उसका मैच मधुबनी जिले से होना है. मीडिया प्रभारी डॉ तुलसी सिंह ने बताया कि, राजगीर, नालंदा में हो रहे सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल के दूसरा मैच कैमूर बनाम गया के बीच खेला गया. मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मैच पेनाल्टी शूट आउट तक पहुंचा, जहां कैमूर की अंडर-15 बालक टीम ने गया को 1-0 से हरा दिया. प्री क्वार्टर फाइनल मैच कैमूर बनाम मधुबनी के बीच बुधवार को खेला जायेगा. कैमूर के फुटबॉल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर शारीरिक शिक्षक उदय शंकर राय, कमलेश कुमार, उमेश प्रसाद, विजय कुमार पाल कौशल कुमार सिंह सहित फुटबॉल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता फुटबॉल टीम को बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है