भभुआ
सदर
. राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रविवार को कैमूर जिले की विभिन्न आयु वर्ग की 36 सदस्यीय बालक-बालिका फुटबॉल टीम को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता अलग-अलग जिलों में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में अंडर-15 बालिका वर्ग की टीम यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा (बेगूसराय) में जबकि अंडर-15 बालक टीम राजगीर खेल मैदान, नालंदा में हिस्सा लेंगी. टीम रवाना करने के दौरान शारीरिक शिक्षक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार पटेल, शौकत अली गद्दी, प्रधानाचार्य ददन राम, विनय श्रीवास्तव और रिंकू अंसारी उपस्थित थे. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल 2025 के विजेता टीमें 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत अंडर-17 बालक-बालिका टीम नयी दिल्ली और अंडर-15 बालक टीम बेंगलुरु में 19 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय खेल में भाग लेंगी. अंडर-15 बालिका टीम के प्रबंधक पप्पू कुमार और कोच रक्षा सिंह हैं, जबकि बालक वर्ग की टीम के प्रबंधक इम्तियाज अली और कोच असरफ अली को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है