23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां दुर्गा मंदिर से सोन की आंख व मंगटिका की चोरी

मां दुर्गा की प्रतिमा से चुराये जेवरात

चोरों ने दो मंदिरों को बनाया निशाना

कर्मनाशा.

थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने स्टेशन रोड दुर्गावती स्थित मां दुर्गा मंदिर व बाबा परमार्थ गिरी मंदिर को निशाना बनाया. मां दुर्गा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़ कर मूर्ति से सोने की आंख, मांगटिका व नथियां तक चोरी कर ली गयी. वहीं, भजन-कीर्तन के लिए लगाये गये लाउडस्पीकर भी मंदिर से चोरी कर ली गयी. वहीं, मां दुर्गा मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित बाबा परमार्थ गिरी मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ कर पैसे चोरी कर लिये. रविवार की सुबह जब भक्त पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे, तो वे मंदिर का ताला टूटा देखा. इसकी सूचना तत्काल मंदिर के पुजारी अनमोल बाबा को दी. पुजारी अनमोल बाबा मां दुर्गा मंदिर पहुंचे़ उन्होंने घटना की सूचना दुर्गावती पुलिस को दी. दुर्गावती पुलिस मां दुर्गा मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुजारी अनमोल बाबा ने बताया कि मां दुर्गा मंदिर का ताला तोड़ कर चोरों ने मां की प्रतिमा से सोने की आंख, नाक का नथिया, मांगटीका व चांदी का छागल चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही चोंरों ने कुल्हड़ियां मोड़ के पास दो दुकानों को निशाना बनाया था़ एक सोने-चांदी के दुकान से चोर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel