अधौरा.
जिले के अधौरा प्रखंड क्षेत्र पहाड़ी इलाकों में युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू किया गया कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र वर्षों से बंद पड़ा है़ प्रारंभ में यह केंद्र युवाओं के लिए आशा की एक किरण बनकर आया था़ लेकिन, कुछ ही महीनों में यह केंद्र बदहाली की शिकार हो गया. वर्तमान में केंद्र के आसपास झाड़ियां उग आयी हैं. युवाओं को अब मजबूरी में प्रखंड क्षेत्र से दूर शहरों की ओर जाना पड़ रहा है, जहां प्रशिक्षण की व्यवस्था है. जब यह केंद्र पहाड़ी क्षेत्र में खोला गया था, तब स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया था. उनकी उम्मीदें थी कि अब उन्हें रोजगार के अवसर के लिए शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा. कुटीर उद्योग, सिलाई, कंप्यूटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे कई कोर्स यहां प्रस्तावित किये गये थे़ शुरुआती दिनों में कुछ महीनों तक युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया़ लेकिन, व्यवस्था की अनदेखी और संसाधनों की कमी के चलते यह केंद्र धीरे-धीरे बंद होता चला गया. वहीं, युवा समाजसेवी शैलेश कुमार उर्फ बिडी यादव ने बताया कि कौशल विकास मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है़ इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना थी़ लेकिन, यह योजना बहुत दिनों से बंद रहने से प्रखंड क्षेत्र के युवाओं को काफी परेशानी होती है और इसके लिये जिला मुख्यालय भभुआ जाना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है