रामगढ़़
थाना क्षेत्र के सहूका गांव में शनिवार के मध्य रात्रि चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सामान सहित नकद रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चोरों ने सहूका गांव निवासी सीतर्जन राम के घर से पैसे व कीमती सामान की चोरी की है. सुबह पीड़ित की नींद खुली, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. कमरे में रखा सामान गायब है. पीड़ित के घर से कुछ दूरी पर एक खेत में बक्सा व पुराने कपड़े फेंके हुए मिले. वहीं, रामगढ़ थाना पहुंचे पीड़ित सीतर्जन राम ने बताया कि शनिवार की रात परिवार के लोग सो रहे थे. इस दौरान वारदात हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सहूका गांव में एक घर में चोरी हुई है. पीड़ित के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है