24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 कांवरिये बक्सर से गंगाजल लाकर शिव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक

लगभग 500 कांवरिये सात बसें, दो पिकअप, 10 ऑटो और 20 बाइक से बक्सर के लिए रवाना हुए

रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के नौहट्टा गांव से रविवार को लगभग 500 कांवरिये सात बसें, दो पिकअप, 10 ऑटो और 20 बाइक से बक्सर गंगाजल लेने के लिए रवाना हुए. कांवरियों में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बड़ी संख्या में युवक-युवतियां भगवा कपड़ों में भोलेनाथ के रंग में रंगे दिखाई दिये. सभी ने ””बोल बम…””, ””हर हर महादेव…”” के जयकारे लगाते हुए बक्सर के लिए यात्रा शुरू की. बक्सर पहुंचकर वे गंगा में स्नान करेंगे और रात्रि में गंगाजल लेकर सबारगढ़ दुर्गावती नदी तक गाड़ियों से पहुंचेंगे. सोमवार की अहले सुबह पुनः स्नान के बाद सभी कांवरिए और श्रद्धालु लगभग 7 किमी पैदल चलकर नौहट्टा गांव पहुंचेंगे. सावन के अंतिम सोमवारी को होगा शुभ जलाभिषेक नौहट्टा गांव के 500 फीट ऊंचाई पर स्थित कैलाश गिरी बडवा पहाड़ी शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवारी को भगवान भोलेनाथ का भव्य जलाभिषेक और दर्शन पूजन किया जा;येगा. कैलाश गिरी बडवा पहाड़ी कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, अरविंद कुमार और दीपक कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी नौहट्टा गांव सहित अहिराव, पानापुर, बहेरी और आसपास के कई गांवों के बच्चे, युवक-युवतियां और पुरुष, महिलाएं कांवरियाओं के रूप में शामिल हैं. यह चौथा वर्ष है जब इतनी बड़ी संख्या में कांवरिये बक्सर से गंगा जल लाकर पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक और पूजा करेंगे. साथ ही पहाड़ी पर सावन के अंतिम सोमवार को हर साल मेले का आयोजन भी होता है, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel