मोहनिया शहर. प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली दो माइनर (वितरणी) का नदियों से मिलान नहीं किया गया है, जिसके कारण डड़वा में हर वर्ष तबाही मचती है. इससे हर साल कई एकड़ फसल जलमग्न हो जाती है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. किसान परेशान हैं. मालूम हो कि किसानों के खेत की सिंचाई के लिए दुर्गावती मुख्य नहर से उसरी और मोहनिया नामक दो माइनर निकाली गयी हैं, जो कई गांवों से होकर मोहनिया के डड़वा से भी गुजरती हैं. लेकिन, दोनों माइनर के टेल को किसी भी नदी से नहीं जोड़ा गया है. एक माइनर का अंतिम छोर घेघीया में, जबकि दूसरे का छोर डड़वा में ही छोड़ दिया गया है. इसी कारण हर साल डड़वा में कई एकड़ धान और गेहूं की फसल डूब जाती है. किसान बताते हैं कि सामान्य प्रक्रिया के तहत किसी भी माइनर के टेल इंड को किसी नदी से मिलाया जाता है, ताकि आवश्यकता से अधिक पानी नदी में जाकर गिर सके. लेकिन, इन दोनों माइनरों के मामले में ऐसा नहीं किया गया है. यह समस्या बिना बरसात के ही तबाही ला रही है. डड़वा में डूब गयी हजारों एकड़ धान की फसल मोहनिया के डड़वा में बरसात और माइनर के पानी से हजारों एकड़ धान की फसल डूब गयी है. किसानों की परेशानी का मुख्य कारण यही है कि दुर्गावती मुख्य नहर से निकली दोनों माइनर के टेल इंड को किसी नदी या नहर से नहीं जोड़ा गया. परिणामस्वरूप खेतों में पानी भर गया और न सिर्फ फसलें, बल्कि परती जमीन भी जलमग्न हो गयी. सूचना मिलने पर प्रशासन ने जेसीबी भेजकर मकान निर्माण के लिए की गयी मिट्टी की भराई को काटकर पानी निकालने का प्रयास किया. लेकिन, किसानों की मांग है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए. दोनों माइनरों को किसी नहर या नदी में मिलाया जाए, ताकि हर साल हो रही परेशानी से निजात मिल सके. क्या कहते हैं किसान डड़वा में पानी से हजारों बीघा रोपा और परती दोनों प्रकार की जमीन डूब गयी है. अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. अगर पानी जल्द निकला, तो कुछ फसलें बच सकती हैं. शंकर राम दोनों माइनरों के कारण यह समस्या हुई है. उसरी और मोहनिया माइनर का टेल किसी नदी से नहीं जोड़ा गया है. एक माइनर को घेघीया के पास और दूसरा कठेज रेलवे लाइन के पास छोड़ दिया गया है. इससे हर साल फसलें डूब जाती हैं. उपेंद्र पटेल: क्या कहते है दुर्गावती मुख्य नहर के एसडीओ दोनों माइनर में पानी फिलहाल किसानो के कहने पार बंद किया गया है. टेल इंड की मिलान की बात है, तो मोहनिया से एक दुर्गावती नदी गुजरती है. इसमे दोनों माइनर के टेल इंड को मिलान के लिए रेलवे और एनएच को क्रास कार ले जाना पड़ेगा. जहां भी व्यवस्था है, उस माइनर का मिलान किया जाता है. इसमें सावठ माइनर का मिलान किया गया है. प्रभात कुमार, एसडीओ, दुर्गावती मुख्य नहर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है