800 फीट ऊंचाई चढ़कर भोलेनाथ को चढ़ाया गंगाजल
प्रतिनिधि, रामपुर.
सावन की अंतिम सोमवारी पर बेलाव थाना क्षेत्र के निलगिरी बड़वा पहाड़ी शिव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. बक्सर से गंगाजल लाकर हजारों कावरियों ने जलाभिषेक किया.रविवार शाम से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कांवरिया संघ निकल चुके थे. सोमवार को सभी कांवरियें बक्सर से जल भरकर दुर्गावती नदी के नाथ बाबा मंदिर के पास स्नान किये. इसके बाद झालि, बहेरी, पांडेयपुर, सबार होते हुए बेलाव मुख्य सड़क से निलगिरी पहाड़ी की चढ़ाई की. कांवरियों ने नाचते-गाते 800 फीट ऊंचे पहाड़ी शिव मंदिर में भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित किया. महिलाएं, पुरुष, बच्चे और युवक-युवतियां बड़ी संख्या में शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने शिवजी के चरणों में माथा टेक मन्नत मांगी. नौहट्टा गांव में मंदिर समिति द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया गया. मेला स्थल लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया था. यहां चाट, छोले, जलेबी सहित कई स्वादिष्ट व्यंजन लोगों को परोसे गये. समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नाश्ता-पानी की विशेष व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव विकास पाल, उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, नीतीश पाल, शैलेन्द्र पासवान, मुकेश जायसवाल, सोनू पासवान, धर्मपाल सिंह और पूर्व मुखिया लालबिहारी सिंह सहित दर्जनों सदस्यों ने योगदान दिया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बेलाव थाना अध्यक्ष अनीश कुमार ने दलबल के साथ मुस्तैदी से ड्यूटी संभाली. समिति द्वारा विधिवत विधि-व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है