कुदरा. कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 सड़क पर रविवार को पर्यटकों की अनियंत्रित कार हाइवा में टक्कर मार दी. दुर्घटना में पांच पर्यटक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के कुदरा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि कार में पांच पर्यटक सवार थे. घायलों में पश्चिमी बंगाल के वीरभूमि जिले के मैनपुर थाना के मधरी गांव निवासी माफिजुल शेख पिता हफीजुल शेख, बसंत बादोगर पिता अमर बादोगर, नजरुल शेख पिता रेफजूदिन शेख, अलिफ शेख पिता नजमुदिन शेख शामिल हैं. थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया. इधर, घायलों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है