भभुआ.
नगर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5वी वर्षगांठ के मौके पर भगवानपुर प्रखंड स्थित बीआइटी भवन पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण वितरण करने के लिए कैंप आयोजित किया जायेगा. कैंप में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण के वितरण करते हुए यूडी आइडी कार्ड बनाया जायेगा. यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए चिकित्सकों की तैनाती सिविल सर्जन ने की. संभाग प्रभारी हरि नारायण ओझा ने बताया कि आज भगवानपुर प्रखंड में 29 जुलाई को भगवानपुर प्रखंड में 31 जुलाई को रामपुर बीआरसी कार्यालय व एक अगस्त को कुदरा प्रखंड के बीआरसी कार्यालय पर कैंप लगाकर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के बीच उपकरण का वितरण किया जायेगा. साथ ही यूडी आइडी कार्ड बनाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है