Tourist Places In Bihar: मानसून के महीने में पहाड़ों पर जाना, वादियों का दीदार करना और खूबसूरत पलों को जीना हर किसी को पसंद होता है. ऐसा फील करने के लिए आपको लोनावला या मनाली जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि बिहार के कैमूर जिले में ही ये सारी चीजें मिल जाएगी. कैमूर पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ रहा है और टूरिस्टों के लिए इसे अच्छे से डेवलप भी किया जा रहा है. इसके साथ ही 2022-23 से अब तक करीब 14 गुना यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
पिछले कुछ सालों में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की माने तो, 2022-23 में कैमूर में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या 50 हजार के करीब थी. जो कि 2023-24 में यह संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई है. इसके अलावा 2024-25 में साढ़े सात लाख तक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, 2025-26 में 10 लाख तक टूरिस्टों की संख्या पहुंच सकती है.
झीलें, पहाड़, झरनों का खूबसूरत नजारा
मॉनसून को स्पेशल बनाने के लिए आपको कैमूर जिले में ऐसे कई नजारे मिलेंगे, जो आपके लिए यादगार पल बन जाएगा. यहां शांत-खूबसूरत वादियां, हरे-भरे जंगल, पहाड़ की घाटियां, झीलें, झरने, डैम के साथ कई ऐसी चीजें हैं, जिसे देखने के बाद आप उस पल को कैमरे में कैद करना नहीं भूलेंगे. कहा जाता है, अगर यहां कोई एक बार आता है, तो वह बार-बार आना चाहता है. एक बार यहां घूमने के बाद आप मनाली और लोनावला जैसे जगहों के बदले कैमूर ही आना पसंद करेंगे.
टूरिस्टों को मिलेगी कई सुविधाएं
इसके अलावा यहां टूरिस्टों के लिए सुविधाओं की बात करें तो, जिले के दुर्गावती जलाशय, तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात, करकटगढ़ जलप्रपात, जगदहवां डैम, मुंडेश्वरी धाम में इको पार्क बनने वाला है. साथ ही तरह-तरह के पर्यटन स्थलों तक जाने के लिए व्यवस्थित रास्ते, कैंटिन, मोटरबोट, घूमने के लिए गाड़ी, आवास, फव्वारा आदि की सुविधाएं मिलेंगी. इस दौरान सुरक्षा में गार्ड और विभाग के सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं. इधर, कैमूर का टूरिस्ट प्लेस के तौर पर विकास होने से अच्छे-खासे राजस्व प्राप्ति की भी संभावना जताई जा रही है.
Also Read: Bihar News: भाई-बहन की हत्या मामले में रिश्तेदार समेत 7 गिरफ्तार, पटना एसएसपी का बड़ा खुलासा