कैमूर न्यूज : चालक ने सड़क पर वाहन लगाकर चांदनी किया जाम
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.
शहर के चांदनी चौक से गुजर रहे एक ट्रैक्टर चालक को ट्रैफिक पुलिस ने पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर ट्रैक्टर चालक ने चांदनी चौक पर ही ट्रैक्टर को खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण चांदनी चौक से जुड़ी सभी सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर किसी तरह ट्रैक्टर चालक को हटाया. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना के शिवपूरा गांव निवासी रवि पटेल ट्रैक्टर लेकर भभुआ रोड से मुंडेश्वरी गेट की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर रोककर जुर्माना करने की बात कही. इसको लेकर दोनों लोगों के बीच बहस शुरू हुई. ट्रैफिक पुलिस ने चालक की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर ट्रैक्टर चालक ने चांदनी चौक के बीच सड़क पर ही वाहन को खड़ा कर जाम कर दिया. इससे चांदनी चौक की सभी सड़कों पर भीषण जाम लग गया. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी सूचना पर पहुंचे मोहनिया थाना अध्यक्ष ने चालक को समझा-बूझकर जाम को हटाया. चालक से कहा कि आप लिखित आवेदन दें, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके बाद जाम हटा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है