नुआंव, प्रतिनिधि.
गुरुवार की देर शाम सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी परिसर में प्रखंड के 28 दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण वितरित किया गया. इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह गट्टू व उपप्रमुख ऋषिकांत पांडेय उपस्थित रहे. वितरण के दौरान बच्चों को पांच ट्राइ साइकिल, आठ व्हीलचेयर, 10 हियरिंग एड, पांट क्रच सहित कई सहायक उपकरण दिये गये. उपकरण पाते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अभिभावकों ने भी इसे एक बड़ी राहत बताते हुए कहा कि अब बच्चों को न केवल दैनिक जीवन में आसानी होगी, बल्कि विद्यालय तक पहुंचने और पढ़ाई जारी रखने में भी काफी मदद मिलेगी. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह गट्टू ने कहा कि यह पहल दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में समान अवसर दिलाने की दिशा में अहम कदम है. उन्होंने कहा, हमारा प्रयास है कि शिक्षा और आवश्यक सुविधाएं हर बच्चे तक पहुंचे. मौके पर कई अभिभावकों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल बच्चों के जीवन में बदलाव लायेगी, बल्कि उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी काफी मदद करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है