रामगढ़.
रामगढ़- देवहलिया पथ स्थित बिशनपुर नहर के पास वाहन के धक्के से बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद राहगीरों ने दोनों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में थाना क्षेत्र के भतौनी गांव निवासी मुसाफिर बिंद के पुत्र कमलेश कुमार व भभुआ थाना क्षेत्र के डूमर पोखर गांव निवासी श्री बिंद के पुत्र सिंटू बिंद बताये जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, डोमार पोखर गांव निवासी सिंटू बिंद भतौनी गांव अपने ससुराल आये थे. जहां से अपने साला के साथ देवहलिया बाजार में किसी निजी कार्य के लिए भतौनी गांव से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. तभी उक्त स्थल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.जिसमें दोनों जीजा-साला गंभीर रूप से घायल हो गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है