23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ बाइक जब्त, दो धंधेबाज फरार

पर्वतपुर गांव के पास पुलिस ने की घेराबंदी

चैनपुर. थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की. वहीं, बाइक पर सवार दो धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने फरार धंधेबाजों की पहचान थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी गोपाल यादव के पुत्र मध्यम यादव व पर्वतपुर गांव निवासी जोगी यादव के पुत्र दुर्जन यादव के रूप में की है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी की उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर रामगढ़ व पर्वतपुर के रास्ते एक बाइक पर सवार दो लोग मदुरना पहुंचाने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने पर्वतपुर गांव के समीप घेराबंदी कर बाइक सवार धंधेबाजों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन, दोनों बाइक तेज कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया. इस डर से धंधेबाजों ने बाइक खड़ी कर भाग निकले. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि तलाशी के क्रम में बाइक पर लदी तीन बोरी में 44 पैक बरामद शराब जब्त की गयी है. वहीं, ब्लू लाइम देसी शराब 405 पीस व किंगफिशर एक्स्ट्रा स्पेशल स्ट्रांग बियर 500 एमएल 16 पीस बरामद हुई. उन्होंने बताया कि शराब बरामद होते ही धंधेबाजी में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार मध्यम यादव व दुर्जन यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि मध्यम यादव पर हत्या मारपीट सहित चैनपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel