27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से नगर पर्षद क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव, लोग परेशान

KAIMUR NEWS.इन दिनों लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के अधिकतर मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गयी है. जायका गली से अंदर जानेवाली सड़क हो या फिर आजाद नगर गली नंबर दो का मुहल्ला.हर तरफ पानी जमा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नाले-नालियों की सफाई और सड़क निर्माण की मांग

प्रतिनिधि, भभुआ सदर.

इन दिनों लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश से शहर के अधिकतर मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति हो गयी है. जायका गली से अंदर जानेवाली सड़क हो या फिर आजाद नगर गली नंबर दो का मुहल्ला.हर तरफ पानी जमा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से नगर पर्षद के सभी 25 वार्डों की स्थिति खराब है. करीब एक दर्जन वार्डो में तो लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जबकि बरसात से पूर्व नगर पर्षद ने दावा किया था कि इस बार परेशानी नहीं होगी. लेकिन, बारिश के साथ ही उनके दावे भी बहने लग रहे है. दरअसल, भभुआ नगर पर्षद के गठन को 33 साल पूर्ण होने के बाद भी शहर के हालात में कुछ बदलाव नजर नहीं आ रहा है. क्योंकि जिला मुख्यालय घोषित होने से पहले भी शहरी मोहल्ले की सड़कों पर बारिश का पानी जमा रहता था और आज भी कमोवेश वही हाल है. आज भी नालों का गंदे पानी बरसात के दिनों में सड़कों पर फैला नजर आता है. इस वर्ष भी बारिश की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन, अब तक शहर की सभी नाले-नालियों की सफाई पूरी नहीं हुई है. विभिन्न मोहल्लों में निर्माणाधीन नालों व सड़कों का कार्य मानसून से पूर्व कर लेने का दावा पूर्णत: झूठा साबित हो रहा है. वैसी सड़कें जो पिछले मॉनसून में भी जलजमाव की समस्या से ग्रसित थे, उक्त सड़कों पर आज भी जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है. शहर के रहनेवाले जनार्दन गुप्ता, शंकर सिंह आदि का कहना था कि नगर पर्षद तारकोल की सड़क पर ही पीसीसी ढलाई कराने के लिए मशहूर है. लेकिन जहां जलजमाव हो रहा है या सड़कें नहीं बनी है, उन इलाकों पर इनकी तवज्जों नही है.

वार्ड पार्षद ने की साफ-सफाई की मांग

जलजमाव की स्थिति को लेकर वार्ड पार्षदों ने विभाग से साफ-सफाई की मांग की है. वार्ड संख्या 11 की पार्षद प्रीति कुमारी ने कहा है कि, कई जगह सड़क नहीं होने और जलजमाव व कीचड़ के कारण मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं आने-जाने वाले राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले पर उन्होंने इओ को भी आवेदन देकर, वार्ड में जलजमाव वाले जगहों को चिह्नित कर मिट्टी गिराने का काम अविलंब कराने की गुहार लगायी है, ताकि राहगीरों व मुहल्लेवासियों को परेशानी न हो. लेकिन,नगर पर्षद शहर की इन समस्याओं पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.

बारिश के बाद घर से निकलना हो गया दूभर

सोमवार को दिनभर लगातार बारिश से हुए जलजमाव के कारण आंबेडकर नगर मुहल्ले की स्थिति खराब है. वहीं वार्ड संख्या,7, 8,12 और 15 के कई घरों के आगे जलजमाव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी और जलजमाव के कारण लोगों को घरों से निकलने में दिक्कत होती रही. कई नाले व नालियों की बेहतर सफाई नहीं होने से सड़कों पर पानी बहता रहा. मुहल्लेवासियों का कहना था कि कई बार वार्ड पार्षदों से शिकायत की गयी. कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया. लेकिन ,हर बारिश में जलजमाव की समस्या से निदान दिलाने की कोई पहल अब तक नहीं की जा सकी है.

करायी जा रही है सफाई : इओ

नप इओ संजय उपाध्याय का कहना था कि, बारिश के बीच ही लगातार शहर के नाले व नालियों की सफाई कार्य किया जा रहा है. जिन वार्डों में ज्यादा समस्या है, पहले उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel