कैमूर न्यूज : सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में आयोजन
प्रतिनिधि, भभुआ नगर.
सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में बुधवार को भारतीय ज्ञान परंपरा पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन एसबीवीपी कॉलेज के प्राचार्य शंकरदयाल शर्मा एवं बिहार झारखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक सिद्धनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इधर, कार्यशाला के उद्घाटन के उपरांत मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद बिहार झारखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक सिद्धि नाथ सिंह ने अपने संबोधन के माध्यम से भारतीय और भारतीयता के सही मायनों को समझाया कि कैसे हमारा भारत ज्ञान और विज्ञान का देश रहा है और यहां कि संस्कृति में समावेशी सतत विकास की अवधारणा शुरू से ही रही है. उन्होंने सांख्य दर्शन और स्मृतियों की गूढ़ ज्ञान पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने किया. मौके पर डॉ सीमा पटेल, डॉ सीमा सिंह, डॉक्टर नेयाज अहमद सिद्दिकी, बृज राज प्रसाद गुप्ता, डॉ अजीत कुमार राय, डॉ सोमेश शशि, डॉ वंशीधर उपाध्याय, डॉ सुमित कुमार राय, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सोनल, डॉ सीमा सिंह, डॉ आशीष कुमार दुबे, डॉ माया सिन्हा, डॉ नूतन, डॉ रेखा कुमारी, डॉ भूपेंद्र शुक्ला व डॉ उपेंद्र कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है