चांद.
एसओएफ फाउंडेशन ने मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद के उप प्राचार्य गोविंद प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया. जिससे विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. शुक्रवार को प्रातः कालीन सभा में विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने एसओएफ फाउंडेशन के दिये गये प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और एक हजार रुपये का चेक उन्हें सौंपा. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष एसओएफ फाउंडेशन (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की ओर से देशभर में मैट्रिक में पढ़ रहे बच्चों की गणित व विज्ञान विषय में परीक्षा आयोजित की जाती है. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाता है. कैमूर जिला में मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद ने बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसके कारण उन्हें जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान दिया गया. इस संबंध में उप प्राचार्य गोविंद प्रसाद ने कहा कि एसओएफ परीक्षा में सबके सहयोग से विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भविष्य में भी इससे और बेहतर करने के लिए सबके सहयोग से प्रयास किया जायेगा. मौके पर राहुल दुबे, विवेक पाडेय, रामानंद ठाकुर, बिपिन सिंह, माद्री कुमारी, संजय सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है