30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार के SH-77 पर कार-ऑटो के बीच हुई भीषण भिड़ंत, एक बच्चे के मौत…आधा दर्जन लोग घायल

कटिहार (Katihar) के पोठिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत SH-77 पर नरहैया के पास कार-ऑटो की भिडंत में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि घटना में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Katihar Medical College Hospital) में भर्ती कराया गया है.

कटिहार से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही. घटना पोठिया ओपी क्षेत्र के पश्चिमी चांदपुर पंचायत अंतर्गत SH-77 नरहैया के पास की है. यहां एक कार व ऑटो के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए जबकि एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बालक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी. इधर, धटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसे में एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया है.

घायलों को कटिहार सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना में कार व ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने कटिहार सदर अस्पताल में दाखिल करवाया है. हादसे में एक बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक का पैर कटकर अलग हो गया. बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग पूर्णिया जिला के पथकैली जा रहे थे.

घायलों की सूची

ऑटो में सवार घायलों में नवीन कुमार ठाकुर 30 वर्ष, ग्राम ख़ैरिया थाना कुर्सेला. अंशु यादव, ग्राम भंगहा थाना फलका, आरती देवी ग्राम रानीगंज जिला अररिया, मघिया देवी ग्राम छोहार समेली के रूप में हुई है. इसके अलावे एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. ऑटो फलका पोठिया से चांदपुर कुर्सेला की तरफ जा रहा था. वहीं, कार सवार लोगों की पहचान शबनम खातून, फरहान, सफिया और मुशर्रफ परवीन के रूप में हुई है. कार सवार सभी लोग बायसी खगड़िया के रहने वाले हैं.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार-ऑटो को जप्त कर लिया है. फिलाहल पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel