21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 12: मुश्किल में महानायक अमिताभ बच्चन, क्विज शो के सवाल पर Big B समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में अर्जी

KBC 12: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ विवाद बढ़ते जा रहे हैं. शो को लेकर मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दायर किया गया है. केबीसी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है.

KBC 12: छोटे पर्दे के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है. क्विज शो को लेकर मुजफ्फरपुर जिले की अदालत में परिवाद दायर किया गया है. केबीसी पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है. मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर निवासी आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई है. जिस पर तीन दिसंबर को सुनवाई होनी है. चंद्रकिशोर ने केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन, शो के निर्देशक अरुणेश कुमार, राहुल वर्मा, टीवी चैनल के प्रेसिडेंट मनजीत सिंह, सीईओ एनपी सिंह और प्रतिभागी बैजवारा विल्सन समेत सात को नामजद बनाया है.

Also Read: JDU में शामिल होंगे अब्दुल बारी सिद्दिकी? RJD नेता ने अटकलों को किया खारिज, बोला- ऐसी कोई बात नहीं
कौन बनेगा करोड़पति पर क्या हैं आरोप?

चंद्रकिशोर पाराशर ने कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में आरोप लगाया है कि वो अपने घर में 30 अक्टूबर को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन-12 के एपिसोड को देख रहे थे. शो के दौरान कार्यक्रम में होस्ट की भूमिका में अमिताभ बच्चन मौजूद थे. दूसरी जगह पर जवाब देने के लिए बैजवारा विल्सन बैठे हुए थे. बैजवारा विल्सन हर सवाल का जवाब सोच समझकर दे रहे थे. सवाल-जवाब के दौरान दोनों के बीच में हंसी-मजाक भी हो रही थी. एपिसोड के बीच में क्विज शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 64 लाख रुपए का एक सवाल पूछा था. उसी सवाल से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

केबीसी के इस सवाल पर कोर्ट में याचिका

सवाल:- 25 दिसंबर 1927 को डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की पर्चियां जलाईं थीं?

  • A. विष्णुपुराण

  • B. भागवत गीता

  • C. ऋगवेद

  • D. मनुस्मृति

Also Read: LJP के 20 साल: रामविलास पासवान के बाद रौशन होंगे ‘चिराग’… राज्यसभा चुनाव में क्या है हाल?
जान-बूझकर हिंदू भावनाओं को पहुंचाई ठेस

याचिकाकर्ता चंद्रकिशोर पाराशर के मुताबिक लोकप्रिय क्विज शो में जान-बूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ क्विज शो के सवाल से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है. सीजेएम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी. 3 दिसंबर को कोर्ट तय करेगी कि याचिकाकर्ता की अर्जी को मुकदमे के रूप में लिया जाए या नहीं. अब, इंतजार 3 दिसंबर का है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel