22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kisan Chakka Jam : देशभर में चक्का जाम के बाद किसान नेता राकेश टिकैत से JDU ने की ये अपील, कहा…

Kisan Chakka Jam In Bihar : देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे चक्काजाम के बीच जदयू ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से एक अपील की है. यह अपील जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने की है. बता दें कि यूपी, उत्तराखंड को छोड़कर आज पूरे देश में किसानों के समर्थन में चक्काजाम किया जा रहा है.

Kisan chakka jam : देशभर में किसान आंदोलन के समर्थन में चल रहे चक्काजाम के बीच जदयू ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से एक अपील की है. यह अपील जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने की है. बता दें कि यूपी, उत्तराखंड को छोड़कर आज पूरे देश में किसानों के समर्थन में चक्काजाम किया जा रहा है.

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक (Ajay alok) ने ट्वीक कर राकेश टिकैत से अपील करते हुए कहा, ‘चक्का जाम पंजाब और हरियाणा में ताक़त लगा के समर्थन नहीं मिला, अपनी आँखे खोलो टिकैत जी नहीं तो टिकोगे नहीं, किसानो को बर्बाद करने का ठेका जो कांग्रेस और लेफ़्ट से मिला हैं उस टेंडर से बाहर आ जाइए. धन्यवाद’. देशभर में किसान चक्काजाम Kisan Andolan News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बिहार में चक्काजाम के समय में किया गया बदलाव- बताते चलें कि आज बिहार में भी किसानों के समर्थन में विभिन्न जगहों पर चक्काजाम किया गया. हालांकि इसके समय में बदलाव किया गया था. जहां पूरे देश में 12-3 बजे का समय चक्काजाम के लिए प्रस्तावित है, वहींं बिहार में 2-3 बजे चक्काजाम किया जाएगा. यह फैसला इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण ली गई.

जदयू ने किया है कृषि बिल का समर्थन- बता दें कि बिहार में जदयू ने कृषि बिल का समर्थन किया है. जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बीते दिनों ही राज्यसभा में कृषि बिल का सपोर्ट किया. आरसीपी सिंह ने कहा कि कृषि बिल किसान विरोधी नहीं है. कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं.

Also Read: Bihar News : बिहार चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को पहली बार लिखा पत्र, जानिए वजह

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel