किशनगंज.किशनगंज लोकसभा सीट पर आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा. उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. रविवार को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी किशनगंज पहुंचने वाले है. अगले चार दिनों तक वो किशनगंज में ही डेरा डालेंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के दूधऔंटी पंचायत के घस्सीकुड़ा मैदान वो जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वो अन्य स्थानों पर भी मतदाताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के प्रवक्ता आदिल हसन ने बताया कि प्रचार समाप्ति की तिथि तक असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज में ही रहेंगे क्योंकि बीते चुनाव में कुछ ही अंतर से अख्तरुल ईमान की हार हुई थी लेकिन इस बार मतदाताओं पर उन्हें पूरा भरोसा है क्योंकि चाहे तीन तलाक का मुद्दा हो, एनआरसी का मामला हो या फिर एएमयू की शाखा का मामला अख्तरुल ईमान ने मुखर होकर आवाज बुलंद किया है.
लेटेस्ट वीडियो
एआईएमआईएम सुप्रीमो पहुंचेंगे किशनगंज

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रविवार को किशनगंज पहुंचने वाले है और अगले चार दिनों तक वो किशनगंज में ही डेरा डालेंगे.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए