ठाकुरगंज
भगवान शिव के अतिप्रिय सावन महीने के अंतिम सोमवार को प्रखंड के सभी शिवालयों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. शिवभक्त बम-बम भोले के नारे के साथ शिवालय पहुंचे. इस दौरान महिलाओं व युवतियों की अधिक भीड़ रही. अंतिम सोमवारी के कारण मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही. कहीं जलाभिषेक तो कहीं दुग्धाभिषेक के दौर चलते रहे. शिवालयों में भजन, पूजन और अभिषेक का दौर चलता रहा. श्रद्धालु व्रत, उपवास रखकर पूजन करते दिखे. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. दूध, दही, घी, शहद, शक्कर आदि पंचामृत से शिव का अभिषेक किया गया. दूध, जल, फूल व धतूरा अर्पित किए गए. भक्तों द्वारा शिव चालीसा, रुद्राष्टक, शिव सहस्त्रनाम, रुद्रष्टाध्यायी आदि के पाठ किए. शिव के भजन, शिव की महिमा सहित हर-हर, बम-बम, ऊं नम: शिवाय के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे. दिनभर शिवालयों में महाभिषेक, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक होते रहे. पंडितों के अनुसार सावन मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. महिला, पुरुष सहित सभी श्रद्धालु व्रत, उपवास रखकर आराधना में जुटे हैं. वहीं सुहागिनों ने शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर सुहाग की लंबी उम्र की कामना की. प्रखंड में लगभग दो दर्जन से भी अधिक शिवलिंग स्थापित हैं. जिनका जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मन्नतें पूरी होने पर सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं.हरगौरी मंदिर में दिन भर रही भीड़
ठाकुरगंज के हरगौरी मंदिर में सावन के चौथे सोमवार पर आज भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. सावन में शिव भक्त बड़ी संख्या में हरगौरी मंदिर पहुंचते हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. खासकर सावन में सोमवारी का खास महत्व होता है. देर शाम तक भक्त हरगौरी की प्रतिमा पर जलार्पण करते रहे. इस दौरान उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने में मंदिर कमिटी के पसीने छुट गए. प्रसाद की थी व्यवस्था मंदिर कमेटी द्वारा शिव भक्तो के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी. भक्तो के द्वारा चढाई गई सवामनी के बाद भक्तो को खीर पुड़ी का वितरण किया गया. यह सिलसिला दिन भर चला. बताते चले सवान के सभी चार सोमबार को भक्तो के बीच सवामनी के प्रसाद का वितरण हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है