किशनगंज. दिघलबैंक थाना क्षेत्र के एक युवक पर नाबालिग लड़की ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. नाबालिग लड़की के बयान पर सोमवार को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, दिघलबैंक थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी युवक लंबे समय से नाबालिग लड़की के घर आता-जाता था. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की को अपनी बातों में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. इस बीच नाबालिग लड़की ने उस पर शादी का दबाव बनाया. शादी का दबाव बनाने पर आरोपी युवक अपने घर से फरार हो गया. पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान घर वापस लौटने के बाद आरोपित युवक फिर से नाबालिग लड़की के पास पहुंचा और शारीरिक शोषण किया. थक हारकर नाबालिग लड़की ने आरोपी के परिजन को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी दिए जाने के बाद आरोपित युवक के परिजनों ने नाबालिग लड़की को मारपीट कर भगा दिया. मामले को लेकर पंचायती भी हुई, लेकिन पंचायत में भी कोई फैसला नहीं हुआ. नाबालिग लड़की न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने में नाबालिग लड़की की लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है