किशनगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ठाकुरगंज के गांधी मैदान में जदयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ठाकुरगंज पहुंचे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने गांधी मैदान में होने वाली जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिया. वहीं सभा में विधानसभा क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का जदयू ने दावा किया है. बताते चले रविवार सुबह करीब 11 बजे सीएम किशनगंज आने की संभावना है, जिसके बाद करीब 12:30 बजे वो कटिहार में गृह मंत्री अमित साह के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.इस संबंध में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगभग सारी सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए हैं. पार्किंग की व्यवस्था से लेकर स्वान दस्ता से मंच की निगरानी की जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
ठाकुरगंज गांधी मैदान में आज सीएम नीतीश की सभा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को ठाकुरगंज के गांधी मैदान में जदयू उम्मीदवार मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगे.
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए