27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी का देवघर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, RJD सुप्रीमो ने बीजेपी पर साधा निशाना

राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को देवघर पहुंचे. बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया.

देवघर: बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देवघर एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. झारखंड के राजद नेताओं से मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद यादव ने राज्य में संगठन को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश सभी का है और सभी के लिए बना है. भाजपा भागाओ, देश बचाओ. नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं. इस देश में नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना है. आपको बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर झारखंड के देवघर आए लालू प्रसाद यादव सोमवार को बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद बिहार लौट जाएंगे.

ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत

राजद (राष्ट्रीय जनता दल) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार को देवघर पहुंचे. बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया. इस दौरान देवघर एयरपोर्ट से लेकर देवघर परिसदन तक जनसैलाब उमड़ पड़ा. हर कोई लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को देखने के लिए बेताब दिखा. जगह-जगह ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे साथ सड़क के किनारे लोग उनका अभिवादन कर रहे थे. लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया.

Also Read: झारखंड: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को राबड़ी देवी के साथ आएंगे देवघर,बाबा बैद्यनाथ की करेंगे पूजा

झारखंड में राजद को मजबूत करने का निर्देश

देवघर हवाई अड्डे से आने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के कोने-कोने से आए राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सभी को झारखंड में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

देश में नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना है

झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा भागाओ, देश बचाओ. देश सभी का है और सभी के लिए बना है. नफरत फैलाने वाले पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं. इस देश में नफरत फैलाने वालों को देश से भगाना है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

देवघर हवाई अड्डे पर जैसे ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पहुंचे. राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, राजद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घुरन राम, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव, कल्पना देवी, झारखंड युवा राजद अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, श्यामदास सिंह, राजद महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, एस इरफान अंसारी, शिवनाथ यादव, अवधेश यादव, भूतनाथ यादव, विजय राम, सुनील यादव, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, अनिल यादव, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel