24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए सिंगापुर रवाना हुए, जानें तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा ?

Lalu Yadav: लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए शुक्रवार शाम सिंगापुर रवाना हो गये. यह भावुक कर देने वाला पल रहा. इस मौके पर लालू दूसरों को खुद हिम्मत बंधाते दिखे. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...

Patna news: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए शुक्रवार शाम सिंगापुर रवाना हो गये. यह भावुक कर देने वाला पल रहा. इस मौके पर लालू दूसरों को खुद हिम्मत बंधाते दिखे. राजद सुप्रीमो के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गये हैं. जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लालू प्रसाद की किडनी प्रत्यारोपण की तिथि तय होने के बाद सिंगापुर जायेंगे.

पूरा भरोसा है कि प्रत्यारोपण सफल रहेगा

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे नेता व पिता लालू प्रसाद का किडनी प्रत्यारोपण पूरी तरह सफल रहेगा. हमें पूरा भरोसा है. बहुत से लोगों की दुआ भी उनके साथ है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर के चिकित्सकों ने किडनी प्रत्यारोपण को उनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए सबसे अच्छा विकल्प बताया था.

BJP पर कटाक्ष भी किया

उप मुख्यमंत्री ने एक सवाल के संदर्भ में बताया कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित हुई है. इसमें पार्टी में हाल में शामिल शरद यादव और देवेंद्र प्रसाद की पार्टी के लोग भी शामिल किये गये हैं. जगदानंद सिंह से जुड़े एक सवाल पर बाेले कि ऐसा कोई मामला ही नहीं था. बुजुर्गों को पार्टी में सम्मान देने से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने आडवाणी का नाम लेते हुए भाजपा पर कटाक्ष भी किया.

लालू को विदा करने के दौरान ये गणमान्य रहे मौजूद

इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को विदा करने वालों में राजद राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, जय प्रकाश नारायण यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद प्रेम चंद्र गुप्ता, मंत्री सर्वजीत कुमार और तमाम विधायक व कार्यकर्ता उपस्थित थे. सिंगापुर में लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच कर किडनी प्रत्यारोपण की तिथि तय की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel