21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: एलएलबी का छात्र गंगा में कूदा, कारण जानकर दंग रह जायेंगे आप….

दरभंगा के बरौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव के सरोज चौधरी के पुत्र शुभम शांडिल्य उर्फ मोनू की बनारस के गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना से भवानीपुर सहित आस पड़ोस के क्षेत्र में मातम पसर गया है.

दरभंगा के बरौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव के सरोज चौधरी के पुत्र शुभम शांडिल्य उर्फ मोनू की बनारस के गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना से भवानीपुर सहित आस पड़ोस के क्षेत्र में मातम पसर गया है. मृतक के परिजन घर छोड़ कर पूरे परिवार के साथ बनारस में है. मृतक का दाह संस्कार बनारस में की गई है. मालूम हो कि शुभम उर्फ मोनू ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में प्रथम सेमेस्टर एलएलबी के छात्र था.

संध्या आरती देखने गया था काशी गंगा घाट 

घटना के दिन मोनू अपने चार दोस्त के साथ बनारस के काशी गंगा घाट पर संध्या आरती देखने गया था. बोट जैसे ही आरती के लिए रवाना हुई मोनू का चप्पल नदी में गिर गया. चप्पल के नदी में गिर जाने के बाद उसने चप्पल को निकालने के लिए बिना सोचे समझे गंगा नदी में छलांग लगा दी. लेकिन गंगा नदी की लहरों से पार नहीं पा सका और गंगा की बहती लहरों ने उसे अपनी आगोश में ले लिया. वह गंगा की लहरों के साथ बहता चला गया. लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया.

Also Read: बिहार: जून में राज्य के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, छपरा-हाजीपुर फोरलेन के एक छोर का काम होने वाला है पूरा
24 घंटे बाद शव बरामद, हिरासत में दोस्त 

घटना की सूचना मोनू के दोस्तों ने उसके परिजन को दी. मौके से मृतक का पूरा परिवार घर छोर बनारस के लिए निकल पड़ा. 24 घंटे के बाद शव को बरामद किया जा सका. यूपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. स्थानीय परमानंद मिश्र, काशी कांत चौधरी, बाबू नारायण झा, मुन्ना झा, प्रेम किशोर मिश्र सहित ने बताया कि मृतक भवानीपुर गांव के लिए एक चमकता सितारा था. इसके निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. इधर, मृतक मोनू के साथ काशी के गंगा घाट के लिए निकले तीन दोस्तों को यूपी पुलिस ने अपने कस्टडी में ले लिया है. उन्हें हिरासत में रख कर उनसे पूछताछ की जा रही है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel