21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LNMU: बीएड नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, 85 फिसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने मारी बाजी

दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2023) का परिणाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (स्टेट नोडल विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार की सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर जारी कर दिया.

दरभंगा. दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्र में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2023) का परिणाम ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (स्टेट नोडल विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार की सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर जारी कर दिया. अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना लॉग-इन आइडी व पासवर्ड डालकर परिणाम देख सकेंगे. आवेदन करने वाले 184233 अभ्यर्थियों में से 165676 अभ्यर्थी आठ अप्रैल को हुई परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें से 143648 ने सफलता प्राप्त की. सफलता का प्रतिशत 86.70 रहा. सफल हुए अभ्यर्थियों में 87594 महिला व 78082 पुरुष हैं. पिछले साल परीक्षा आयोजन के 13वें दिन परिणाम जारी किया गया था, जबकि इस साल 12वें दिन ही परिणाम आ गया.

शिक्षा शास्त्री में 75.26 प्रतिशत रिजल्ट

शिक्षा शास्त्री के लिए आवेदन करने वाले 255 अभ्यर्थियों में से 194 परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 146 ने सफलता प्राप्त की. सफलता का प्रतिशत 75.26 रहा.

कुलपति ने सभी के प्रति जताया आभार

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि परीक्षा आयोजन से लेकर परिणाम प्रकाशन तक का कार्य कुलाधिपति के दिशा-निर्देश के अनुपालन का परिणाम है. उन्होंने इस आयोजन में शामिल सभी स्तर के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता को सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करा परिणाम समय से पूर्व घोषित करने के लिए साधुवाद दिया.

सही से ओएमआर शीट नहीं भर पाये अभ्यर्थी

प्रो. सिंह ने कहा कि लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट पर अपना क्रमांक व प्रश्न-पुस्तिका सीरीज सही से अंकित नहीं किया. सही जगह पर गोला अंकित नहीं करने के कारण ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम प्रकाशित करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ऐसे अभ्यर्थियों का परिणाम त्रुटि सुधारकर प्रकाशित किया गया है. कहा कि अगर, अभ्यर्थी गलती नहीं किये होते, तो परीक्षाफल चार दिन पूर्व ही प्रकाशित कर दिया जाता.

समय से पूरी की जायेगी आगे की प्रक्रिया- कुलसचिव

कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पूरी पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन और समय से पहले परीक्षाफल जारी किया है. पंजीयन, काउंसलिंग व नामांकन की प्रक्रिया भी समय पर पूरी की जायेगी. प्रो. अहमद ने कहा कि बीएड कोर्स के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है. पहले छात्रों का रुझान अन्य क्षेत्रों के प्रति होता था, जो अब शिक्षा के प्रति बढ़ा है.

नामांकन प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करें सफल अभ्यर्थी-प्रो. मेहता

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को अब नामांकन की प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना है. काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द होगी. काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन की सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. यदि कोई परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आइडी [email protected] पर संपर्क करें. उन्होंने कहा कि 30 जून तक नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर एक जुलाई से नये सत्र की शुरुआत हो जायेगी. मौके पर प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्तीय परामर्शी कैलाश राम, डॉ अवनि रंजन सिंह, डॉ ज्या हैदर, डॉ मिर्जा रुहुल्लाह बेग, उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ ज्योति प्रभा, उप-परीक्षा नियंत्रक द्वितीय डॉ मनोज कुमार, विधि पदाधिकारी डॉ सोनी सिंह, कुलपति के निजी सचिव मो. जमाल अशरफ, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel