ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग की तिथि जारी कर दी है. दो वर्षीय सीइटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सफल अभ्यर्थी 23 अप्रैल से तीन मई तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉग-इन कर ऑनलाइन काउंसेलिंग एवं कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही कॉलेजों का चयन भी करना होगा
अभ्यर्थी न्यूनतम तीन और अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. प्रो मेहता ने कहा कि अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए वरीयता के आधार पर कॉलेजों का चयन करें, ताकि उनकी रुचि एवं सुविधा के अनुकूल कॉलेज मिल सके. काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 1000 रुपये, बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी, एसटी के लिए 500 रुपये है.
प्रो मेहता ने बताया कि नौ मई को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों की सूची जारी कर दी जायेगी. 10 से 22 मई तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों के लिए सहमति देंगे तथा 3000 रुपये आंशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करना होगा. इसके बाद 10 से 25 मई तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन करवायेंगे. पेपर सत्यापन के बाद एडमिशन ले सकेंगे. काउंसेलिंग से लेकर एडमिशन तक की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 9431041694 एवं इमेल [email protected] से परामर्श ले सकते हैं.
राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 341 बीएड कॉलेजों में 37,250 सीटों पर एडमिशन होना है. इनमें पांच सरकारी, 31 कांस्टीट्यूएंट, 305 प्राइवेट, 21 अल्पसंख्यक, आठ महिला व एक पुरुष कॉलेज शामिल हैं. सभी कॉलेजों की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थी अपनी रुचि एवं सुविधानुसार कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. कॉलेजों का आवंटन मेधा, रोस्टर एवं कॉलेज चुनाव की वरीयता के आधार पर होगा.
सफल अभ्यर्थियों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड इमेल एवं पासवर्ड द्वारा लॉग-इन कर होगा. फिर रिजल्ट एवं रैंक को सत्यापित कर होगा. एडमिशन के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें. एक ही विश्वविद्यालय अथवा एक से अधिक विश्वविद्यालयों से न्यूनतम तीन और अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. कॉलेजों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित करना होगा. चुने गये कॉलेजों की पुन: जांच कर लें. उसके बाद उसे सेव करें. इन सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करें. शुल्क सफलतापूर्वक जमा होने पर उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट जरूर ले लें. इस प्रकार काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.