26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाचा-भतीजा में शह और मात का खेल जारी, पारस ने किया टीम का ऐलान तो Chirag Paswan ने बुलाई LJP की बैठक

Chirag Paswan Lok Janshakti Party Latest News: रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान व उनके चाचा पशुपति कुमार पारस में अभी शह-मात का खेल जारी है. चिराग पासवान ने रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. इसमें अपने समर्थकों के साथ वर्तमान परिस्थिति में लोजपा में उपजे विवाद पर चर्चा होगी. इसके बाद चिराग अपने समर्थकों की राय पर अपने आगे ही रणनीति तय करेंगे.

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान व उनके चाचा पशुपति कुमार पारस में अभी शह-मात का खेल जारी है. चिराग पासवान ने रविवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. इसमें अपने समर्थकों के साथ वर्तमान परिस्थिति में लोजपा में उपजे विवाद पर चर्चा होगी. इसके बाद चिराग अपने समर्थकों की राय पर अपने आगे ही रणनीति तय करेंगे.

इधर, शनिवार को ही पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर बताया कि बतौर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी व पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इसके साथ ही नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा करते हैं. नयी कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर कुल आठ सदस्यों के नाम तय किये गये हैं. पारस ने कहा कि आगे एक दो दिनों में अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा होगी.

प्रिंस राज व सांसदों को मिली जिम्मेदारी- लोजपा प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने बताया कि पारस की ओर से घोषित नयी कार्यकारिणी में सांसद महबूब अली कैसर, सांसद वीणा देवी व पूर्व विधायक सुनीता शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. सांसद चंदन सिंह, सांसद प्रिंस राज को राष्ट्रीय महासचिव, संजय सर्राफ को राष्ट्रीय प्रवक्ता, रामजी सिंह को राष्ट्रीय महासचिव और विनोद नागर को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.

तो अवैध होगी चिराग की बैठक- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर चिराग गुट की ओर से काफी तैयारी की जा रही है. समर्थकों को दिल्ली बुलाने व पार्टी पर अपनी पकड़ बनाये रखने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं. इधर, पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया ताकि चिराग की ओर से आयोजित कार्यकारिणी की बैठक को अवैध करार दिया जा सके.

चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार- दोनों पक्षों की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग में अपनी दावेदारी पेश की जा चुकी है. अब दोनों पक्षों को केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है. चुनाव आयोग के निर्णय या निर्देश के बाद ही दोनों पक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दावेदारी पर आगे बढ़ेंगे.

Also Read: RJD का खुला ऑफर, कांग्रेस कन्फ्यूज! चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले भक्त चरण दास?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel