22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: निखिल मंडल और चंद्रशेखर के बीच ‘महाभारत’, मधेपुरा में यादवों के बीच ही रहेगा संग्राम

Bihar News: मधेपुरा का चुनावी रण सिर्फ दो उम्मीदवारों की टक्कर नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, जातिगत गणित और विकास के वादों का संगम है. निखिल मंडल की एंट्री ने चंद्रशेखर की राह मुश्किल कर दी है, लेकिन आरजेडी का मजबूत जनाधार और लालू की सियासी चालबाजी को कम आंकना भूल होगी. कोसी की लहरें इस बार किसके साथ बहेंगी, मंडल की विरासत के साथ निखिल या लालू के भरोसे चंद्रशेखर, यह सवाल मधेपुरा की गलियों से लेकर पटना के सियासी गलियारों तक गूंज रहा है.

Bihar News: मधेपुरा. रोम पोप का, मधेपुरा गोप का..कोसी की बाढ़ जितनी विनाशकारी, उतना ही यहां का चुनाव रोमांचक होता है. कोसी नदी के किनारे बसे बिहार के इस जिले में हर सियासी लहर यादवों के इर्द-गिर्द घूमती है. सामाजिक न्याय की अलख जगानेवाले बीपी मंडल की इस धरती पर आज मंडल परिवार बनाम यादववाद की लड़ाई चल रही है. मंडलवाद से जहां पूरे देश में पिछड़ों की जीत सुनिश्चित होती है, वहीं आज की तारीख में इस परिवार का कोई सदस्य भारत के इसी विधायी सदन का सदस्य नहीं है. वैसे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से एक बार फिर बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल (जदयू) और मौजूदा विधायक चंद्रशेखर (आरजेडी) के बीच टक्कर की उम्मीद है.

यादवों का गढ़, जहां गैर-यादव की हिम्मत टूटी

1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीपी मंडल ने जीत का परचम लहराया था. चुनाव1952 से मधेपुरा विधानसभा सीट पर हुए चुनावों में हर बार यादव उम्मीदवार ही जीता. लोकसभा सीट पर भी 1967 और 1968 को छोड़कर हर बार यादव ने ही परचम लहराया. यहां के 32 फीसदी मतदाता यादव हैं, जो “रोम पोप का, मधेपुरा गोप का” की कहावत को साकार करते हैं. 17.51 फीसदी अनुसूचित जाति और 11.1फीसदी मुस्लिम मतदाता भी इस सियासी समीकरण में अहम भूमिका निभाते हैं. ग्रामीण मतदाताओं का दबदबा (88.78फीसदी) और शहरी मतदाताओं की कम हिस्सेदारी (11.23फीसदी) इस क्षेत्र की जमीनी हकीकत को बयान करता है.

लालू-शरद-पप्पू, इन यादव तिकड़ी का अधूरा सपना

मधेपुरा की राजनीति में लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और पप्पू यादव जैसे दिग्गजों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन कोई भी इस गढ़ को पूरी तरह अपना नहीं बना सका. लालू यादव ने शरद को मधेपुरा की सियासत में लाकर दोस्ती की मिसाल कायम की, लेकिन 1999 में शरद ने लालू यादव को हराकर दोस्ती को दुश्मनी में बदल दिया. पप्पू यादव ने भी बाहुबल और सियासी चातुर्य से अपनी जगह बनाई, लेकिन तीनों दिग्गजों को यहां हार का मुंह देखना पड़ा. यह मधेपुरा की वह खासियत है, जो किसी को भी स्थायी “सुल्तान” नहीं बनने देती.

निखिल मंडल बनाम चंद्रशेखर

इस बार मधेपुरा में जदयू ने बीपी मंडल के पोते निखिल मंडल को उतारने की रणनीति बनाई है. निखिल का सबसे बड़ा हथियार है उनकी दादा की विरासत और चंद्रशेखर के खिलाफ स्थानीय नाराजगी. चंद्रशेखर 2015, 2020 और 2021 में विधायक चुने गए, लेकिन स्थानीय लोग उन पर क्षेत्र की उपेक्षा और “हिंदू शास्त्रों के प्रलाप” में डूबे रहने का आरोप लगाते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने मधेपुरा की एक विधानसभा क्षेत्र को छोड़ दें, तो पांच विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई. डीसी यादव ने लगातार दूसरी बार लोकसभा सीट जीती. यह जदयू के लिए सुनहरा मौका है कि वह विधानसभा में भी इस लहर को भुनाए.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel