Bihar Rain Alert: बिहार में सक्रिय मानसून के साथ-साथ आकाशीय बिजली का कहर भी सामने आने लगा है. गुरुवार को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के एक खेत में काम कर रहे 11 मजदूरों पर बिजली गिर गई. घटना के वक्त सभी मजदूर खेत में रोपनी का काम कर रहे थे. अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
बिजली गिरते ही खेत में मची अफरा-तफरी
बिजली गिरते ही खेत में अफरा-तफरी मच गई. अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने तत्काल सभी को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी की स्थिति को सामान्य बताया और सभी को छुट्टी दे दी गई. हादसे के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी पहले ही जारी थी, इसके बावजूद मजदूर खेतों में काम कर रहे थे. मजदूरी की मजबूरी में वे मौसम की अनदेखी कर काम पर जुटे थे.
गुरुवार को 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को बिहार के 18 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई थी. विभाग ने लोगों से बारिश और आंधी-तूफान के दौरान खुले स्थानों से बचने की सलाह दी है.
विशेषज्ञों ने क्या कहा?
विशेषज्ञों का कहना है कि खेतों में काम करने वाले मजदूरों और किसानों को बारिश के समय सावधानी बरतनी चाहिए. खुले स्थानों, पेड़ के नीचे या ऊंचे टीलों पर खड़े होने से बचें. प्रशासन की ओर से भी ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क करने की जरूरत है.
Also Read: पटना में चंदन मिश्रा के मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोली