23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Teacher Murder: बिहार में BPSC टीचर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, एक साल पहले हुई थी शादी

BPSC Teacher Murder: मधेपुरा में शनिवार को दिनदहाड़े एक बीपीएससी चयनित शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक रामटहल दास सोनवर्षा हाई स्कूल में हिंदी शिक्षक थे. एक साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद वे परिवार से अलग रहने लगे थे. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

BPSC Teacher Murder: बिहार के मधेपुरा में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में बीपीएससी से चयनित हिन्दी शिक्षक रामटहल दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है, जहां नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने रामटहल को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारीं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

मृतक रामटहल दास शंकरपुर प्रखंड के सोनवर्षा हाई स्कूल में दो साल से हिन्दी पढ़ा रहे थे. स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपने साथी शिक्षक रविरंजन कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान लालपुर पहुंचने पर हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया और मौके पर ही उनकी जान ले ली. साथी शिक्षक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.

एक साल पहले हुई थी शादी

रामटहल की उम्र 37 साल थी और उन्होंने एक साल पहले ही शादी की थी. उनके बड़े भाई बेचन यादव ने सनसनीखेज दावा किया है कि रामटहल की शादी ठाकुरबाड़ी के महंत की मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह नाराज थे. रामटहल बचपन से उदा ठाकुरबाड़ी में ही रहकर पले-बढ़े थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने महंत का साथ छोड़ दिया था और अलग रहने लगे थे. परिजनों का आरोप है कि महंत बैजनाथ दास की नाराजगी के चलते रामटहल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.

हालांकि, महंत बैजनाथ दास ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि शादी के बाद रामटहल ने स्वयं ही ठाकुरबाड़ी छोड़ दी थी, उनकी उससे कोई दुश्मनी नहीं थी.

हर पहलू से पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा गया. एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है और अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. इस घटना ने न केवल शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल भी पैदा कर दिया है.

Also Read: बेटे की बिगड़ी आदतों ने छीनी पिता की ममता, रिटायर्ड फौजी ने गोली मारकर ले ली जान

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel