सिंहेश्वर.
बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में सोमवार मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने छात्रों व संकाय सदस्यों को संबोधित किया. सिविल सर्जन ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला व कहा कि आज की तेज रफ्तार जीवनशैली में मानसिक तनाव, अवसाद व चिंता जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं, जिन्हें समय पर पहचान कर उचित मार्गदर्शन से दूर किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को तनाव प्रबंधन, नियमित योग, संतुलित आहार वसकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी.कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व इस पहल को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे.
कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के नोडल अधिकारी आशीष कुमार सुमन ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुये, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है