पुरैनी
उदयनाचार्य विद्याकर कवि महाविद्यालय कड़ामा आलमनगर मधेपुरा में प्रातः कालीन सत्र में स्नातक प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर का वर्ग अभ्यास जारी है, ऐसे छात्र-छात्रा जो स्नातक द्वितीय खंड में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गये है, उनका भी पुन: नामांकन उपरांत स्पेशल क्लास प्रारंभ कर दिया गया है.बताते चलें का छह माह का सेमेस्टर कोर्स है. इसमें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्र-छात्रा पुनः अगले सत्र में नामांकन लेकर सारी प्रक्रिया यथा सीआईए एवं 75 प्रतिशत उपस्थित पूरी करनी है. महाविद्यालय शैक्षिक समिति ने प्रयास किया कि ऐसे छात्र-छात्राओं को एक दिन का मौका परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिया जायेगा, लेकिन सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था तथा विश्वविद्यालय के परीक्षा संचालन समिति को अपडेटेड रखने के उद्देश्य से उन्हें मौका नहीं दिया. इससे छात्र-छात्राओं में मिश्रित रूप से वर्ग अभ्यास एवं सचेतक के प्रति जिज्ञासा बढी है.
कुछ ऐसे छात्र-छात्रा है जो पुनः नामांकन वर्ग अभ्यास 75 प्रतिशत उपस्थित एवं बिना सीआइए के स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं जो नियम के विरुद्ध है तथा महाविद्यालय शांति समिति उनसे आग्रह करती है, वह छात्र छात्रा सीआईए एवं नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करें.महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में प्रातः कालीन सत्र में छात्र-छात्राओं का वर्ग में अपार उपस्थिति देखी जा रही है जो शुभ फल का दायक है तथा कुलपति विमलेंदु शेखर झा के सराहनीय प्रयास का द्योतक है.
– महाविद्यालय परिसर में खिलाड़ी को किया गया सम्मानित –
बीते दिनों भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ में संपन्न हुये अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर 13 महाविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ बेहतर तरीके से खेल का प्रदर्शन करते हुये चौथा स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की बीसीए की छात्रा अनमोल कुमारी को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा, पीटीआई नेहरू प्रसाद चौधरी अन्य के द्वारा सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ माधवेंद्र झा ने कहा कि यूभीके कॉलेज कड़ामा में नामांकित सभी छात्र-छात्रा सिर्फ शैक्षणिक व्यवस्था में ही भाग नहीं लेते हैं, बल्कि वह खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते हैं. इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं छात्र-छात्राओं के लिए की जाती है और इसका परिणाम यह है कि महाविद्यालय के खिलाड़ी अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं के हर खेल में भाग लेकर कोई ना कोई पुरस्कार जीतकर अवश्य आते हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है