मुरलीगंज .
सावन की अंतिम सोमवार पर थाना परिसर स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में खीर का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया. कार्यक्रम में लायंस क्लब मुरलीगंज उड़ान द्वारा भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया. इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ रूपेश कुमार, संस्थापक अध्यक्ष डॉ मानव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ साकेत कुमार, डॉ श्याम कुमार, राकेश वर्मा, दिलीप, अजय व नितेश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता व धार्मिक आस्था को मजबूत करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है