22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार इंडिया फेस्टिवल का हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

बिहार इंडिया फेस्टिवल का हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

मधेपुरा.

उद्योग विभाग के तत्वावधान में बिहार इंडिया फेस्टिवल का जिला स्तरीय कार्यक्रम बीपी मंडल अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय के सभागार बुधवार को हुआ. बिहार इंडिया फेस्टिवल पूरे बिहार में युवाओं के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए मनाया जा रहा है. इसके दौरान सभी युवाओं को अपने स्टार्ट अप इंडियाज को स्टार्ट अप बिहार के पोर्टल पर पंजीकृत करना है. शीर्ष एक सौ स्टार्ट अप इंडियाज को पटना के ज्ञान भवन में अपना इडिया पिच करने का मौका मिलेगा और इसमें से शीर्ष 10 स्टार्ट अप इंडियाज को बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा. मौके पर बीपी मंडल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार अमर, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सोनवार अलम, पार्वती साइंस कॉलेज के प्रतिनिधि प्रो चंद्रदेव ठाकुर, वरीय अप समाहर्ता संतोष, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हर्ष वर्धन लाल, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल, आर्या गो के सीईओ चेतन आर्या आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी तरंजोत सिंह मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी भागीदारों को नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नवाचार के कारण ही विश्व ने नये-नये तकनीक की खोज हुई. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि सभी युवाओं को नये नये इंडियाज पर काम करना चाहिये. उन्हें ये नहीं सोचना चाहिये कि दूसरे लोग उनके इडिया के बारे में क्या कहेंगे परंतु अपने कर्मठता से अपने इंडिया को एक सफल उद्यम में तब्दील करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिये. बीपी मंडल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम में मौजूद युवाओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें अपने इंडिया पर मेहनत करने की प्रेरणा दी. मौके पर मौजूद जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल ने बताया कि कैसे जीविका दीदी अपनी मेहनत एवं लगन से पूरे बिहार में सफल उद्यम की स्थापना कर रही हैं, और कैसे वो बिहार में स्टार्टअप को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित हो सकती हैं. कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुये दस टीम ने अपने इंडियाज को पिच किया और उनमें से शीर्ष तीन टीम को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel