24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ प्रणव 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयनित

डॉ प्रणव 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयनित

मधेपुरा. 35वीं

बिहार राज्य स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर सहरसा तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर के नवनिर्मित फायरिंग रेंज में हुआ. प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिले के रुद्राक्ष टेंटल इंप्लांट हाॅस्पिटल के संस्थापक डॉ प्रणव प्रताप सिंह का चयन 50 मीटर ओपन साइट राइफल इवेंट के लिए हुआ है. तीन से छह अगस्त तक पटना के विक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने वाले शूटरों को जोनल तथा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए खेलने का अवसर मिलेगा. वही शूटिंग कोच सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव सह शूटिंग कोच के अलावा वरिष्ठ शूटिंग कोच सह आर्म्स विशेषज्ञ तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के सचिव अवधेश कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय निशानेबाज अनिमेष कुमार से शूटर डॉ प्रणव प्रताप सिंह ने आयोजित प्रशिक्षण शिविर में टारगेट फायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वहीं सभी प्रतिभागी शूटरों को आर्म्स एक्ट 1959 तथा आर्म्स रूल 2016 के आवश्यक बिंदुओं को बताया गया. साथ ही सेफ्टी व सेफ हैंडलिंग सह स्टोरेज के साथ साथ फर्स्ट एड से संबंधित मूलभूत तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर शूटिंग की बारीकियों को जाना. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत डॉ प्रणव आत्म विश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णतः तैयार हैं. उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव त्रिदिव सिंह ने शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel